एयरबीएनबी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंसेज के साथ लीजिए लोलापलूजा इंडिया 2026 का अनुभव

0
64
Experience Lollapalooza India 2026 with Airbnb's exclusive experiences.
Experience Lollapalooza India 2026 with Airbnb's exclusive experiences.

मुंबई। अपनी पहली ग्लोबल लाइव म्यूजिक पार्टनरशिप के तहत एयरबीएनबी ने लोलापलूजा इंडिया 2026 के दौरान प्रशंसकों के लिए अपनी तरह के खास अनुभव की पेशकश की है। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने जा रहे लोलापलूजा इंडिया आने वाले प्रशंसकों को एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज के साथ अपने पसंदीदा संगीत को और करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा। यह भारत में एयरबीएनबी के सफर का नया रोमाचंक अध्याय है, जो लोगों को पर्यटन, संस्कृति एवं रचनात्मकता के माध्यम से जोड़ने की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूती देता है।

लोलापलूजा इंडिया इनसाइडर के माध्यम से बैकस्टेज टूर और कलाकारों के साथ क्रिएटिव सेशंस से लेकर बिहाइंड-द-सीन्स एक्सेस तक हर अनुभव प्रशंसकों को भारत के सबसे खास म्यूजिक फेस्टिवल्स में शुमार इस आयोजन के यादगार पलों से रूबरू कराएगा।

भारत एवं दक्षिणपूर्व एशिया में एयरबीएनबी के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘लाइव म्यूजिक और यात्रा को लोगों ने हमेशा हाथों-हाथ लिया है। लोग सिर्फ ऐसे किसी उत्सव में हिस्सा नहीं लेते हैं, बल्कि मेजबान शहरों में घूमते हैं और अपने साथ यादगार पल लेकर जाते हैं। लोलापलूजा के साथ हमारी साझेदारी से प्रशंसकों को खास एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज के माध्यम से इस म्यूजिक फेस्टिवल को और करीब से महसूस करने का मौका मिलेगा। उन्हें सिर्फ गेस्ट की तरह फेस्टिवल को देखने-सुनने का ही नहीं, बल्कि किसी इनसाइडर की तरह इसकी अंदर की कहानी को जानने का भी मौका मिलेगा।’

बुकिंग कैसे करें:

● हर अनुभव (एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज) को 5850/- रुपये में बुक किया जा सकता है।

● इनके लिए बुकिंग की शुरुआत 15 दिसंबर, सुबह 10 बजे से हो रही है।

● हर एक्सपीरियंस के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लोगों को चुना जाएगा।

● इसमें आने वालों को मुंबई आने-जाने का खर्च स्वयं उठाना होगा।

लोलापलूजा इंडिया 2026 का आयोजन लॉन्ग वीकेंड पर होने जा रहा है। इसे देखते हुए एयरबीएनबी की तरफ से यहां आने वालों को शहर के कुछ खास इलाकों में ठहरने का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे इस फेस्टिवल के साथ-साथ प्रशंसकों को मुंबई की अन्य खूबियों का अनुभव लेने का भी मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here