दुबई-फ्रांस के साथ देश भर एक्सपर्ट ने प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को किया प्रमोट

0
338
Experts from across the country along with Dubai-France promoted wedding tourism in the state
Experts from across the country along with Dubai-France promoted wedding tourism in the state

जयपुर। दुबई- फ्रांस के साथ गोवा, जोधपुर, आगरा, दिल्ली, उदयपुर और देश भर के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट्स गुलाबी नगरी के मंच पर आए और प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही इस मौके पर विश्व स्तर पर राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री को पहचान और बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपर्ट्स को सम्मानित किया गया। इसके लिए शुभ फूड, ट्रैवल और वेडिंग टूरिज्म समिट और अवार्ड्स का सीजन-6 का आयोजन होटल नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में किया गया।

इस मौके पर देश-दुनिया के जाने-माने वेडिंग एक्सपर्ट त्रतुराज खन्ना के साथ हैदराबाद से राखी कांकरिया ने चर्चा करते हुए कई नई जानकारियाँ दीं और इंडस्ट्री के चैलेंजेज का सामना करने के लिए कार्यक्रम में आए पार्टिसिपेंट्स को गुर सिखाए। इस दौरान बीकाजी के एमडी दीपक अग्रवाल, नेहा चुगानी, अनिल लोहाना, गौरी चड्ढा (दुबई), देवेंद्र शास्त्री, सन्नी सबरवाल, अजय चौहान आदि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।

दुबई- फ्रांस की फीमेल वेडिंग प्लानर ने किया मोटिवेट:

शुभ वेडिंग्स के निदेशक राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने बताया, कि कार्यक्रम में फूड स्पेशलिस्ट्स भी शामिल हुए। जिसमे दुबई के फेमस वेडिंग प्लानर, तसनीम अलीभाई के साथ गौरी चड्ढा प्रमुख रहे। उन्होंने अपनी इंडस्ट्री इनसाइट और स्पेशलाइजेशन शेयर किए। वहीं कार्यक्रम में इंडियन एक्सपर्ट्स के रूप मे ऋतुराज खन्ना (नोएडा), देवेंद्र शास्त्री और राखी कांकरिया (हैदराबाद), सनी सबरवाल (दिल्ली), पवनमीर चंदानी (मुंबई), आदिल पठान (उदयपुर), मनीष अग्रवाल (उत्तर प्रदेश), संदीप उपाध्याय (आगरा), नेहा चुगानी (जोधपुर), दीपक अग्रवाल (बीकानेर) और पी. पी. खन्ना (दिल्ली) भी शामिल हुए।

पैनल डिस्कशन में बताएं वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां:

कार्यक्रम में ग्लोबल वेडिंग टूरिज्म में अवसर, लोकल कल्चर के अनुभवों का इंटीग्रेशन, राजस्थानी फूड का इंटरनॅशनलाइज़ेशन टॉपिक्स पर पैनल डिस्कशन हुआ। इस दौरान देश-दुनिया के विशेषज्ञों ने वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां बताईं। उन्होंने फूड एंथोसिएसं, ट्रैवल एजेंसियों, वेडिंग प्लानर और यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन के आइडियाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए कई आइडिया शेयर करे।

50 अवॉर्ड्स से किया दुनिया भर के एक्सपर्ट को मोटिवेट:

प्रोग्राम में दुनिया भर के टूरिज्म एक्सपर्टऔर उनकी टीम को शुभ फूड, ट्रैवल और वेडिंग इंडस्ट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जिनमे करीब 65 अवॉर्ड्स दिए गए – बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय वेडिंग प्लानर – ता वेडिंग्स एंड इवेंट्स दुबई, तस्नीम अलीभाई; बेस्ट लक्जरी होटल – फेयरमोंट जयपुर; राजस्थान में बेस्ट माइस होटल – नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी; जयपुर में बेस्ट एंबिएंसऔर रेस्तरां – डबलट्री बाय हिल्टन जयपुर; बेस्ट भारतीय व्यंजन – द ललित जयपुर; जोधपुर में बेस्ट शाकाहारी भोजन – रेडिसन ब्लू जोधपुर; जोधपुर में बेस्ट हेरिटेज क्लासिक प्रॉपर्टी – रणबांका होटल और रिसॉर्ट जोधपुर; वर्ष का बेस्ट रेस्टोरेंट – नोवोटेल जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here