October 15, 2024, 2:26 pm
spot_imgspot_img

जयपुर एजुकेशन समिट में बोले एक्सपर्ट्स: टाइम मैनेजमेंट न कर पाने से युवा हो रहे कंफ्यूज

जयपुर। ‘सभी के पास 24 घंटे ही हैं। न किसी के पास एक सेकेंड ज्यादा और न कम। इस वक्त को आप किस तरह से यूज करते हैं, वो देखने वाली बात है। इसी टाइम मैनेजमेंट में फेल होने होने की वजह से ही आज का युवा हर बात को लेकर कंफ्यूज है।’ यह कहना है प्रो.अर्चना मनकोटिया का, जो क्रेडेंट टीवी यूट्यूब चैनल की ओर से 5वें जयपुर एजुकेशन समिट के चौथे दिन, मंगलवार स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थीं।

एस.एस.जैन सुबोध लॉ कॉलेज में चल रहे 5 दिवसीय सेमिनार में ‘व्हाय द यूथ इज कंफ्यूज’ विषय पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में ‘क्यों’ का जवाब आपके पास होना चाहिए, तभी आप सफल हो पाएंगे। इस दौरान बियानी एंड ग्रुप्स के फाउंडर डॉ.संजय बियानी ने कहा कि स्वयं को समझना बहुत जरूरी है। आज के एजुकेशन सिस्टम में कहीं न कहीं कमी जरुर है लेकिन हमें अपने उपनिषेदों की ओर लौटना चाहिए और बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए। जयपुर एजुकेशन समिट-2024 के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नारनौलिया, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) गौरव कटारिया और मिशन फार्मर साइंट्स्ट परिवार के फाउंडर डॉ.महेंद्र मधुप ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रकृति जिंदा रहेगी तो जिंदा रहेंगे हम: गोस्वामी

पर्यावरण को लेकर हुए एक विशेष सेशन ‘प्रकृति ही प्राण है’ में पर्यावरण संत नवल डांगा, प्रसन्न पुरी गोस्वामी और डॉ.महेंद्र मुधुप ने प्रकृति की भूमिका पर प्रकाश डाला। जोधपुर के प्रसन्न पुरी गोस्वामी ने मेहरानगढ़ की पहाड़ियों के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ने के लिए 50 हजार से अधिक पौध रोपने का असंभव काम करने में सफलता हासिल की है। इनमें 130 तरह की वनस्पतियों के पौधे भी शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति जिंदा रहेगी तो हम जिंदा रहेंगे। इसके लिए पर्यावरण और विकास को एक दूसरे का पूरक होना चाहिए, न कि द्योतक। दोनों में संतुलन बना रहना चाहिए।

‘जैव उर्वरकों के इस्तेमाल से बेहतर परिणाम’

इधर जयपुर एजुकेशन समिट-2024 के अन्य भाग के रूप में एस.एस.जी.पारीक पीजी महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संबंधी विषय पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य वक्ता जी.पी. सिंह ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के पूरक के रूप में जैव उर्वरकों के इस्तेमाल से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इस मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव लक्ष्मीकांत पारीक, मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय, वनस्पति विभाग की डॉ.जी.पी.सिंह, एनएसएस जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय जयपुर की प्राचार्य डॉ. स्निग्धा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.विजय लक्ष्मी पारीक ने अपने विचार व्यक्त किए।

इन स्पीकर ने भी किया मोटिवेट

डॉ.रश्मि सिंह राना, डॉ.राकेश कुमार, करुणा यादव, चैरी गोयल, अरुणा सुदेश, प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, डॉ.अश्विनी शर्मा, सोनिया मिश्रा, रेजुता शर्मा, अखिल शुक्ला, जीएस शर्मा, एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति अनिल शुक्ला, सर्वेश भट्ट, अमृता मोर्या, नेहा पारीक, मीता माथुर, अभिषेक जैन, डॉ.निलिमा गोखरू, वंदना कोबरा, कमलजीत यादव और अनुष्का यादव मौजूद रहे। ओटीटी के फायदे या नुकसान डिबेट में सुबोध लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles