जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज ने आईसीएआई के अध्ययन बोर्ड (अकादमिक) के सहयोग से, बीबीए और बीकॉम स्टूडेंट्स के लिए “टेक्सेशन 4.0ः डिजिटल परिवर्तन और अनुपालन चुनौतियों के अनुकूल होना“ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया। संगोष्ठी में सीए राजीव सोगानी द्वारा “कर प्रभाव और डिजिटल अनुपालन“ और सीए आलोक सेठी द्वारा “वित्त एवं कराधान में एआई उपकरण और त्वरित इंजीनियरिंग“ पर दो एक्सपर्ट सेशन आयोजित किए गए।
आयोजन में स्टूडेंट्स ने भी टैक्स से संबंधित विभिन्न क्वेरी एक्सपर्ट से की, जिनके जवाब उन्हें मौके पर ही उदाहरणों के साथ मिले। कार्यक्रम में कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन रूपल पोद्दार, प्रिंसीपल डॉ. प्रवीण गोस्वामी, वाइस प्रिंसीपल डॉ. मीनू मंगल एवं कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की फैकल्टीज समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। वाइस चेयरमेन ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। पोद्दार ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से स्टूडेंट्स को स्वयं को अपडेट रहने का अवसर मिलता है एवं बाजार में हो रहे नवाचारों से वे रूबरू हो पाते हैं।




















