जयपुर। कालवाड थाना इलाके में एक दोस्त ने युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपित ने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से आरोपित पिछले छह महीने से शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। इस संबंध में पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपित से हुई थी। बातचीत के दौरान शादी करने का झांसा देकर ने उससे दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। जनवरी-2025 में मिलने पर शादी करने का झांसा देकर ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपित दोस्त उसका देहशोषण करने लगा। पिछले छह महीने तक धोखा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित ने शादी करने से मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म
जालूपुरा थाना इलाके में एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव से आए रिश्तेदार युवक ने झूठ बोलकर कॉलेज छात्रा को मिलने बुलाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ित कॉलेज छात्रा के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह एक प्राइवेट कॉलेज में स्टूडेंट है। उसकी मां ने आरोपित युवक को धर्म का भाई बना रखा है। मुंह बोला रिश्तेदार होने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत होती रहती थी। उसका घर पर आना-जाना भी था। आरोप है कि मार्च-2025 में आरोपित गांव से जयपुर आया था। जयपुर आने पर आरोपित ने कॉल कर बताया कि उसकी मां ने कुछ सामान देने के लिए भेजा है।
झूठ बोलकर सामान लेने के लिए उसे जालूपुरा स्थित होटल में मिलने बुलाया। होटल में आने पर आरोपित रिश्तेदार ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर डरा-धमकाकर चुप रहने का दबाव बनाया।
ब्लैकमेल कर धमकी देकर उसे बुलाकर होटल में दो-तीन बार देहशोषण किया। इस संबंध में थाने में पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर कर आरोपित रिश्तेदार को गिरफ्तार किया।