जयपुर। राजस्थान सिंधी महापंचायत की ओर से शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित सत्कार शॉपिंग पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल को मछरी वाले भगवान, सिंधी समाज को पाकिस्तानी सिंधी, अग्रवाल समाज के महाराज श्री अग्रसेन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीनदयाल उपाध्याय के बारे में अनर्गल एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में आक्रोश प्रकट किया।
लोगों ने अमित बघेल का पुतला दहन किया। लोगों ने अमित बघेल मुर्दाबाद, अमित बघेल को गिरफ्तार करो के नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी, एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान की सभी पंचायतों में इस तरह के आक्रोश कार्यक्रम हो रहे है। यदि छत्तीसगढ़ सरकार ने बधेल को तुरन्त गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसके खिलाफ पूरे राजस्थान में सिंधी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।




















