मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फाग महोत्सव

0
171
Faag Festival at Moti Dungri Ganesh Temple
Faag Festival at Moti Dungri Ganesh Temple

जयपुर। छोटीकाशी में मची फागोत्सव की धूम के बीच बुधवार को गणेश मंदिरों में भी फाग का आयोजन किया गया।मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। गणेशजी महाराज को नवीन पंचरंगी साफा धारण कराकर फूलों के सिंहासन पर विराजमान किया गया। शाम को भक्तों ने फूलों और गुलाल गोटों से प्रथम पूज्य के साथ होली खेली। गुलाल गोटों की सुगंध से मंदिर महक उठा। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने भी भक्तों पर गुलाल गोटे फैंके।

उन्होंने सभी भक्तों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रात्रि 9: 30 बजे तक शेखावाटी के कलाकारों ने ढप पर धमाल गाई और नृत्य किया। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में महंत पं. अमित शर्मा के सानिध्य में फागोत्सव मनाया गया। गणेशजी को कई तरह की गुलाल अर्पित की गई। गढ़ गणेशजी, श्वेत सिद्धी विनायक, ध्वजाधीश, नहर के गणेश जी, आत्माराम ब्रह्मचारी, गंगोत्री गणेश, काले गणेश जी सहित अन्य गणेश मंदिरों में भी बुधवार को फागोत्सव के आयोजन किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here