ब्रांडेड नाम से नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

0
40
Factory producing fake ghee under branded names busted, one accused arrested.
Factory producing fake ghee under branded names busted, one accused arrested.

जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर-उत्तर और जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अफजल विहार कॉलोनी मानपुर-सड़वा में नकली घी के कारखाने का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में तैयार नकली घी, पैकिंग सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं।

वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी हनीष (36) निवासी अफजल विहार कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी विभिन्न नामी ब्रांडों के नाम से नकली घी तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि कुछ माफिया संगठित रूप से नामी ब्रांड की पैकिंग में नकली घी तैयार कर बड़े पैमाने पर बेच रहे थे। इस पर सख्त कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम नीरज पाठक और एसीपी आमेर सुरेंद्र राणावत के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी दिलीप कुमार सोनी और जयसिंह पुरा खोर थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

जहां टीम ने अफजल विहार कॉलोनी मानपुर-सड़वा में नकली घी के कारखाने में दबिश मारते हुए टबों में भरा 1 हजार 380 लीटर नकली घी, 194 लीटर महान घी, 450 लीटर सरस घी, 390 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल,अमूल ब्रांड के 24 खाली टीन, कृष्णा घी के 3 हजार 400 रैपर, महान घी के 1 हजार 600 रैपर,1 हजार 400 पैकिंग थैलियां, सरस ब्रांड की 100 थैलियां,पाउच पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण जब्त किया गया।

साथ ही जयपुर डेयरी के प्रयोगशाला सहायक सुमित कुवांडा को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। उन्होंने पुष्टि की कि जब्त घी डेयरी का मूल उत्पाद नहीं है और उसकी पैकिंग भी नकली है। आरोपी हनीष से पूछताछ में सामने आया कि वह सुभाष शर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नकली घी का निर्माण और बिक्री कर रहा था। पुलिस ने बीएनएस, कॉपीराइट एक्ट और ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here