श्री श्याम प्राचीन मंदिर में फागोत्सव और चंग- धमाल

0
21

जयपुर। जयपुर स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार में मंदिर महंत पंडित लोकेश मिश्रा के सानिध्य में श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप द्वारा फाग उत्सव, चंग धमाल का आयोजन किया गया। मंदिर महंत ने ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता शर्मा का शाल पहनाकर स्वागत किया । वहीं ग्रुप अध्यक्ष शालू मिश्रा ने बताया भक्तों ने बाबा श्याम के गुलाल लगाया और चंग धमाल पर फाल्गुन के मीठे मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझाया । बाबा श्याम की सतरंगी झांकी सजाकर बाबा को गुलाल अर्पित किया ।

महिला मंडल द्वारा फाल्गुनी रचना- ज्यूं-ज्यूं कार्तिक बित्यो जावै,ज्यूं-ज्यूं फागण नीड़ै आवै,म्हानै याद श्याम की आवै, जास्यां बाबा कै । – आयो फागण रंग रंगीलो, ले हाथा में निशान चलो, म्हारे सांवरिया के धाम चलो। – छाया रे बसंती रंग लो फागुन आये रे आये रे याद श्याम की आई फिर से चली रे पुरवाई याद श्याम की आई फिर से चली रे पुरवाई…राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी का मंचन किया ।

संजू मिश्रा,उर्मिला अग्रवाल,राधा महेश्वरी,मंजू शर्मा राजकुमारी खाटू वाली,सीता अग्रवाल ने आयोजन मे बाबा श्याम के समक्ष फाल्गुनी रचना सुनाकर चंग धमाल कर बाबा श्याम को रिझाया । कार्यक्रम में बाबा श्याम की फाल्गुनी झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर बाबा श्याम के हलवे बड़े का भोग लगाया । श्याम भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here