श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में फागोत्सव में करीब 50-60 कलाकारों ने दी हाजरी

0
240

जयपुर। ब्रह्मपुरी माउंट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनी सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में ब्रह्मलीन पंडित रामेश्वर महाराज की असीम अनुकम्पा से हर साल भी भांति इस वर्ष भी बुधवार को विशाल रंगारंग फागोत्सव का आयोजन किया गया।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया की इस पावन अवसर पर प्रात गणपति प्रभु की नयनाभिराम फागुणियां झांकी रंग-बिरंगे परिधानों,ढप-चंग -पिचकारी -गुलाल इत्यादि से सजाकर मंगला आरती कि गई। जिसके पश्चात दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार सुरेश पांचाल एवं साथी कलाकार पद्मश्री गुलाबो, परवीन मिर्जा, गोपाल सिंह तँवर सहित महिला भक्तगण नृत्य व गायन से फाग मनाया, एवं सायं आरती के पश्चात सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथक व शास्त्रीय भाव नृत्य के प्रसिद्ध कलाकार नृत्य गुरू शशि सांखला एवं शिष्यगण, नृत्य गुरू संगीता सिंघल व शिष्यगण, दिल्ली के नृत्य गुरू रोहित मदन महाराज एवं शिष्य गण, परमेश्वर कथक- सांवरा कथक, राहुल कथक, मोनिका अग्रवाल, जयराज जबड़ा, दिलशाद , खुशी व भावना कथक इत्यादि अनेक गायक – वादक – नर्तक अपनी रंगा रंग प्रस्तुति गणपति के दरबार में दी, मंच संचालन आर.डी. अग्रवाल, राजेश आचार्य एवं शोभा चंदर किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here