ईद-उल –फितर पर मुस्लिम इलाकों में रहा मेले सा माहौल

0
302
Fair like atmosphere in Muslim areas on Eid-ul-Fitr
Fair like atmosphere in Muslim areas on Eid-ul-Fitr

जयपुर। रमजान के महीने में आखरी मंगलवार को चांद दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद गुरूवार को पूरे विश्व में एक साथ ईद मनाई जाएगी। गुरूवार को ईद की पूर्व संध्या पर देर रात तक मुस्लिम समाज के लोग बाजारों में खरीददारी करते रहे। जिससे मुस्लिम इलाकों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। शहर में बड़ी चौपड़ से रामगंज तक लगने वाली अस्थाई बाजार में काफी भीड़ नजर आई। काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बाजारों में खरीदारी करते हुए नजर आए। गुरूवार को मनाई जाने वाली ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह नजर आया।

मिठाईयों की जमकर हुई खरीदारी

ईद के मौके पर बाजारों में जहां श्रृंगार का सामान  ओर कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई ,वही खाने-पीने की चीजों के साथ मिठाईयों की दुकान पर भी काफी भीड़ नजर आई। मावे की मिठाईयों के साथ सिवईयां, शर्बत की लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में खरीदारी का माहौल देर रात एक बजे तक जारी रहा। इसके अलावा दूध की मांग भी काफी रही।

अस्थाई दुकानों पर मिलता काफी किफायती दाम में सामान

बताया जाता है कि बड़ी चौपड़ से रामगंज तक लगने वाली अस्थाई दुकानों पर शहर के ही नहीं दूर –दराज के लोग भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते है। यहां पर हर जरूरत का सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाता है। अस्थाई तौर पर लगने वाली इन दूकानों पर सर्व समाज के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि इन दुकानों पर बढ़िया क्वालिटी के साथ कम दामों में सामान मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here