जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी ने चार्जशीट में नाम डालने की कहकर एक कॉलेज प्रोफेसर को वॉट्सऐप फोन पर धमकाया और पच्चीस हजार रुपए ठग लिए। फिर दस हजार वापस भी लौटा दिए। इस संबंध में थाने में पीड़ित प्रोफेसर ने फर्जी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई छुट्टन लाल ने बताया कि प्रताप नगर के रहने वाले प्राइवेट कॉलेज कार्यरत प्रोफेसर ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने गांधी नगर थाने का पुलिस हेड कांस्टेबल दाताराम बताते हुए कहा कि किसी सुनील को पुलिस ने उठाया है, उसके फोन डिटेल में उनका भी मोबाइल नंबर आ रहा है। उनका नाम की चार्जशीट में डाल रहे हैं।
अभी थाने में आ जाओ,नहीं तो पुलिस वाले आकर आपको ले जाएंगे। आपकी बदनामी होगी। उसके बाद वॉट्सऐप पर फोन करने को कहा। वॉट्सऐप फोन करने पर उसने नाम हटाने के लिए उससे पच्चीस हजार रुपए मांगे।
पीडित बिना किसी कारण के मामले में पड़ने से बचने के लिए ऑनलाइन पन्द्रह हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और बाकी के दस हजार रुपए अगले दिन गांधी नगर थाने आकर मिलने पर देने को कहा। इसके बाद वह अगले कॉलेज पहुंच गया और गेट नंबर-दो पर बुलाकर अपनी कार में बैठाकर दस हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद शाम को थाने आकर मिलने के लिए कहा।
उसके जाने के बाद शक होने पर फोन कर उसकी आईडी मांगी,जो उसने नहीं भेजी। पुलिस कंप्लेंट करने का मैसेज डालने पर उसने रुपए लौटने का आश्वासन दिया। बार-बार एफआईआर दर्ज करने की कहने पर दस हजार रुपए वापस ऑनलाइन ट्रांसफर कर डाल दिए। बाकि पन्द्रह हजार रुपए दो-तीन दिन में देने को कहा, लेकिन रुपए नहीं डाले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।