महिला के सुसाइड के मामले में परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

0
191

जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में छह दिन पहले महिला के सुसाइड मामले में परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं के संगठन ने गुरुवार को झोटवाड़ा थाने पर विरोध-प्रदर्शन किया था। परिजनों का आरोप था कि पति के टॉर्चर से परेशान होकर ज्योति ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। बड़ी संख्या में थाने पर मौजूद महिलाओं ने पुलिस अफसरों से ज्योति के संबंध में अपनी बात रखी थी। पुलिस अफसरों ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया था। पुलिस का कहना है कि सुसाइड मामले में गुरुवार को मृतक ज्योति तिवाड़ी के बेटे-बेटी से पूछताछ की। जल्द ही परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि फतेह कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी ज्योति उर्फ मीनू ने सोमवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस संबंध में ज्योति के पिता नरेन्द्र कुमार शर्मा ने दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। परिजनों की ओर से जल्द उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here