गुप्त वृंदावन धाम में प्रसिद्ध भजन गायक अगम अग्रवाल ने किया दिव्य भजन संध्या का आयोजन

0
68
Grand inauguration of Sudarshan Puja and Akshaya Tritiya Festival at Gupt Vrindavan Dham
Grand inauguration of Sudarshan Puja and Akshaya Tritiya Festival at Gupt Vrindavan Dham

जयपुर। जगतपुरा के श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 13 वें पाटोत्सव में चौथे दिन दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। 13वें पाटोत्सव में प्रसिद्ध भजन कलाकार ने मंदिर प्रांगण में पूरे वातावरण को अलोकिक और भावपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार अगम अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज में श्री कृष्ण भजनों की ऐसी रसवर्षा की जिससे भक्तगण भक्ति से सराबोर हो गए।

अगम अग्रवाल की कृष्ण प्रेम को समर्पित प्रस्तुतियों ने भक्तों के हृदय को छू लिया। इनमें “वृंदावन मेरा वृंदावन” “श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी” और “श्याम तेरी बंसी’ भजनों ने कृष्ण प्रेम का ऐसा समां बाँधा की भक्त झूमने को विवश हो गए। गुप्त वृंदावन धाम में 13वें पाटोत्सव महोत्सव के चौथे दिन आज श्री श्री कृष्ण बलराम का आम्र अलंकार किया गया, भगवान् के इतने मनमोहक रूप को देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। श्री श्री कृष्ण बलराम की महाआरती के साथ शनिवार को पर्व का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here