प्रसिद्ध भजन गायक पंडित सुधीर व्यास ने लिया श्री कृष्ण- बलराम का आशीर्वाद

0
486
Famous bhajan singer Pandit Sudhir Vyas took blessings of Shri Krishna- Balram
Famous bhajan singer Pandit Sudhir Vyas took blessings of Shri Krishna- Balram

जयपुर। ये चमक ये दमक फुल वन मा महक’ भजन से सबके दिलों में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले पंडित सुधीर व्यास ने अपनी जयपुर यात्रा ने दौरान कार्तिक के पावन मास में जगतपुरा के श्री कृष्ण-बलराम मंदिर के दर्शन किये। इसके साथ ही उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने उनका स्वागत किया और उन्हें राजस्थान के सबसे बड़े निर्माणाधीन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र ‘गुप्त वृन्दावन धाम’ के बारे में विशेष जानकारी दी।

पंडित सुधीर व्यास ने हरे कृष्ण मूवमेंट के आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान की सराहना की और साथ ही निर्माणाधीन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र के लिए शुभकामनाएं दी। प्रसिद्ध भजन गायक ने जैसे ही ‘ये चमक ये दमक’ भजन मंदिर प्रांगण में गाया तो वहां पर उपस्थित भक्त भाव विभोर होकर नाचने लगे। श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भक्ति की अविरल धारा बहने लगी। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ हरे कृष्ण महामंत्र का जाप भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here