जयपुर। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से सालाना आयोजित होने वाले स्टार्टअप एवं टेक फेस्ट ‘इनोफेस्ट-2025‘ का दो दिवसीय भव्य आयोजन 26 एवं 27 सितंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होगा। क्लाइमेट चेंज इंडस्ट्री और सरक्यूलर इकोनॉमी पर फोकस करता हुए इस इनोफेस्ट में क्षेत्र की ख्यातिप्राप्त हस्तियां शिरकत करेंगी।
आयोजन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से स्टेट मिशन के अंतर्गत 60 से अधिक स्टार्टअप भी एग्जीबिशन के जरिये अपना स्टार्टअप आयडिया शोकेस करेंगे। फेस्ट में स्टार्ट अप इको सिस्टम को बढावा देने के लिए इकोफेस्ट के जरिये इन्वेस्टर्स फंडिंग की अश्योर्ड अपॉच्यूर्निटी भी नए स्टार्ट अप्स के लिए उपलब्ध रहना इस इनोफेस्ट को एकदम खास बनाएगी।
कॉलेज ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि इस भव्य आयोजन में अपने क्षेत्र के टॉप यूनिकॉन्स, एंड इन्वेस्टर्स, स्टार्ट अप फंडर्स, इंटर्नशिप प्रोवाइडर कंपनियों के सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इनोफेस्ट का शुभारम्भ एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन एव मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के चीफ इनोवेशन ऑफिसर अभय जेरे होंगे। इसके साथ ही रिपीट गुड्स की फाउंडर ईशा झावर, आईआईटी लॉन्ड्रीवाला के फाउंडर अनुरव सिंहा, अटल इनोवेशन मिशन के निदेशक रहे रमानयन समेत बड़ी संख्या में आयोजन में शिरकत करेंगे।