महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर किसान मजदूर व्यापारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

0
109
Farmers, laborers and traders paid heartfelt tribute to Mahatma Jyotiba Phule on his 135th death anniversary.
Farmers, laborers and traders paid heartfelt tribute to Mahatma Jyotiba Phule on his 135th death anniversary.

जयपुर। मुहाना मंडी में महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वी पुण्यतिथि के अवसर पर किसानों मजदूरों व्यापारियों और मंडी परिसर में कार्यरत लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडी के व्यापारी किसानों मज़दूरों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।

मुहाना सब्जी मंडी के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीब वंचित,पीड़ित, शोषित व किसान वर्ग के लिए संघर्ष किया समाज में शिक्षा की अलख जगायी। समाज में फैली कुरीतियाँ व बुराइयों का जमकर विरोध किया। महात्मा फुले ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा में ही व्यतीत किया।

आज हमें उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। एशिया की सबसे बड़ी मंडी का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के अतुलनीय योगदान को देखते हुए उनके नाम पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here