जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में पिता के एक नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर मां ने आकर पिता से नाबालिग बेटी को बचाया। करतूत को लेकर विरोध करने पर आरोपी ने पत्नी-बेटे को डंडे से पीटा। मामले की जांच जवाहर सर्किल थानाधिकारी विनोद सांखला कर रहे है। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ यहां रहती है। 23 मार्च की रात को नाबालिग बेटी के कमरे में आरोपी पिता चला गया।
सोती हुई नाबालिग बेटी से जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। नींद खुलने पर नाबालिग बेटी के चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मां और भाई बचाने पहुंचे। आरोपी पिता से जैसे-तैसे पीड़िता को बचाया। पिता की हरकत का विरोध करने पर आरोपी ने पत्नी और बेटे को डंडे से पीटा। पुलिस में शिकायत करने का पता चलने पर आरोपी कलयुगी पिता ने दोबारा उनके साथ मारपीट की। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती गांठ कर युवती से दुष्कर्म
आमेर थाना इलाके में दोस्ती गांठकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया। मिलने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर टॉर्चर करने लगा। मामले की जांच थानाधिकारी अंतिम शर्मा कर रही है। पुलिस ने बताया कि आमेर की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 23 वर्षीय की बेटी से दोस्ती कर आरोपी अकबर मुंसरी ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी अकबर मुंसरी से उसकी बेटी की मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर मिलने आने का दबाव बनाकर टॉर्चर करने लगा।