जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ईयूडॉक्सिया रिसर्च यूनिवर्सिटी (यूएसए) एवं ईयूडॉक्सिया रिसर्च सेंटर (भारत) , जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग के सहयोग से “अंतर्राष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम ” की शुरू हुई। कार्यक्रम का मुख्य विषय “उच्च शिक्षा में शिक्षण, शोध और प्रशासनिक कार्य हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का नैतिक उपयोग” है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा कौशिक ने किया। आयोजन में शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदार और प्रभावी प्रयोग की समझ प्रदान की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एआई से संबंधित विभिन्न क्वेरीज के जवाब भी मौके पर दिए। कार्यक्रम 17 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसमें वक्ता विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे।