जयपुर। सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नवंबर को आवेश में आकर दोस्त की हत्या करने वाले एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि खाने के रुपए के लेन-देन की बात को लेकर दोनो में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आए आरोपित साथी ने ईंट से सिर फोड़कर अपने साथी की हत्या कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए उसे धर—दबोचा। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नवंबर को आवेश में आकर दोस्त की हत्या करने वाले साथी आरोपित शिवशंकर लोधा उर्फ बबलू (24) निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। जो सेज के ग्राम झाई में किराए से रहकर मजदूरी का काम करता है। तीन नवंबर को वह अपने साथी मजदूर मोहम्मद महबूब के साथ ग्राम झाई सेज में निर्माणाधीन दुकान के पास बैठा था। जहां खाने के रुपए के लेन-देन की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
झगड़ा होने पर गाली-गलौज होने पर शंकर ने गुस्से में पास पड़ी ईंट उठाकर अपने साथी मोहम्मद महबूब के सिर पर वार किया। सिर फोड़कर मोहम्मद महबूब की हत्या कर आरोपी शिवशंकर फरार हो गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मोहम्मद महबूब का शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा शहाबुद्दीन के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने भरतपुर के रुदावल में दबिश देकर आरोपित शिवशंकर को धर-दबोचा।




















