राजधानी जयपुर में महिला चोर गिरोह सक्रिय: महिला-पुरुष का कीमती सामान पार

0
316

जयपुर। शहर में महिला गिरोह सक्रिय है जो कि मौका देखकर सफर के दौरान आमजन का सबसे कीमती सामान पार कर लेता है। शहर में ऐसी दो वारदातें सामने आई है, जिसमें महिला गिरोह ने एक महिला व पुरूष से कीमती सामान पार कर लिया। कालवाड़ थाना इलाके में ई रिक्शा में सफर के दौरान किसी ने एक महिला का बैग में से सामान पार कर लिया। सफर के दौरान ई रिक्शा में अन्य महिलाएं भी सवार थी।

पुलिस के अनुसार सूर्य नगर गोकुलपुरा निवासी रमेश चंद ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी भाभी गोविंदपुरा से ई रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थी। घर पहुंच कर जब उसने बैग संभाला तो बैग में रखा कीमती सामान पार हो गया। इस पर पीडिता ने परिजनों को सारी घटना बताई। इस पर उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

दूसरी घटना में माणक चौक थाना इलाके में ई रिक्शा में सफर के दौरान एक कारोबारी की डायमंड से भरी पोलकी पार कर ली। पुलिस के अनुसार नवसारी गुजरात निवासी अर्जुन भाई धोखा जी ने मामला दर्ज करवाया कि वह ई रिक्शा में बैठकर अजमेरी गेट से जौहरी बाजार जा रहा था। जब उसने जौहरी बाजार पहुंच कर सामान संभाला तो उसकी पोल की डायमंड की डिब्बी पार हो गई। घटना के दौरान ई रिक्शा में कई महिलाएं भी सवार थी। घटना एलएमबी होटल के सामने की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here