एक मां ने ही सूनी बेटी की पुकार: ट्रैफिक महिला टीआई ने ड्यूटी छोड़ संभाला लावारिस बच्ची को

0
112

जयपुर। चांदपोल में ड्यूटी कर रही ट्रैफिक महिला टीआई ने एक मां की तरह अपना फर्ज निभाते हुए लावारिश बच्ची को संभाला और आसपास उसके परिजनों की तलाश करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन टीआई कविता शर्मा को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिश मिली बच्ची को जेके लोन अस्पताल में डॉक्टरों के निगरानी में रखवाया।

टीआई कविता शर्मा को चांदपोल श्मशान घाट के बाहर एक नवजात बच्ची के लावारिश पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना ड्यूटी पॉईट छोड़कर सबसे पहले लावारिश पड़ी बच्ची को संभाला और अपने कब्जे में लेकर जेके लॉन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखवाया।

ट्रेफिक महिला पुलिस कर्मी कविता शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे चांदपोल श्मशान घाट के बाहर विश्राम स्थली के पीछे एक नवजात बच्ची के लावारिश पड़ी होने की सूचना मिली थी। ड्यूटी के दौरान सूचना मिलने पर महिला ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने मौके पर जाकर लाल कपड़े में लिपटी हुई रोती बच्ची को उठाया और मामले की सूचना संबंधित थाने को दी।

बनीपार्क थाने के मौके पर पहुंचते ही कविता शर्मा ने लावारिश बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। माना जा रहा है कि नवजात बच्ची का जन्म करीब 10 दिन होना प्रतीत हो रहा है और भूख के मारे में रो रहीं थी। नवजात को कुछ समय पहले ही कोई अज्ञात यहां छोड़कर फरार हो गया।

नवजात का जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है, उसकी नाल पर क्लिप लगी हुई मिली है।पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अज्ञात माता-पिता की तलाश करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here