जयपुर। दीपावली का त्यौहार नजदीक है और अगर आप दीपावली पर स्वादिष्ट मिठाई खाना चाहते हैं तो आपके लिए राजधानी जयपुर में अब त्यौहार रेस्ट्रो कैफे लेकर आया है । आपके लिए मिठाई की शुद्ध स्वादिष्ट वैरायटी । जयपुर के वैशाली नगर स्थित गांधी पथ में त्यौहार मिठाई रेस्टोरेंट कैफे की शुरुआत हुई,। रेस्टोरेंट का उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किया ।
इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ,भाजपा नेता अशोक लाहोटी, त्यौहार की सीईओ सीए अंजली जैन, सीए कुणाल पटोलिया , जेडी माहेश्वरी, श्रीमंत पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान अविनाश के रूप ने कहा कि दीपावली को हमारी सरकार का फोकस है कि लोग सेहतमंद रहे। बाजार में किसी भी तरीके से खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी नहीं हो। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग व अन्य एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है।
गहलोत ने कहा कि आज शहर में अच्छे अच्छे प्रतिष्ठान खुल रहे है। क्योंकि यह मिठाई में क्वालिटी से समझौता नहीं कर रहें है। लोगों की सेहत का ख्याल रख रहें है। लोगों को अच्छी मिठाई और खाद्य सामग्री दे रहें है। लेकिन जो दुकानदार लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करेंगे उनके खिलाफ हमारे विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी है। वहीं त्यौहार की फाउंडर सीए अंजली जैन ने बताया कि लंदन, अमेरिका जैसे डेजर्टस, बंगाल और राजस्थान की घी से बनी मिठाइयां यहां पर है। इसके अलावा स्वर्ण भस्म और रजत भस्म से बनी दो प्रीमियम मिठाइयां है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए किलो है।