‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ एयू जयपुर मैराथन: रूट और बिब लॉन्च एक्सपो का अनावरण

0
174
'Festival of Running Feet' AU Jaipur Marathon
'Festival of Running Feet' AU Jaipur Marathon

जयपुर। जयपुर एक बार फिर ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ मनाने को तैयार है। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से आयोजित होने वाली एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय ‘जीसीएल ड्रीम्स: बिब लॉन्च एक्सपो का भव्य शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड इनॉगरेशन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसमें संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा जीएसएल ड्रीम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि सिंघल, आवास फाइनेंस के प्रेसिडेंट आशुतोष अत्रे, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर पुनीत कर्णावट, संस्कृति युवा संस्था के पैट्रन एचसी गणेशिया, जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट दीपक शर्मा, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद आरपीएफ बैंड की पूजपूर्ण और देशभक्ति प्रस्तुति ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।

उद्घाटन सत्र में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा: “एयू जयपुर मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि फिट भारत और जागरूक समाज का अभियान है। उन्होंने कहा कि जब युवा दौड़ेंगे, तब देश आगे बढ़ेगा।”

इस अवसर पर एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया: “एयू जयपुर मैराथन 2026 का रूट घोषित कर दिया गया है और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि धावकों को जयपुर की सड़कों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित रनिंग अनुभव मिल सके। जयपुर अपनी मेहमान नवाज़ी के लिए जाना जाता है अतः जयपुर की जनता से अपील है कि मैराथन की सुबह 3 से 9.30 तक जेएलएन मार्ग बंद होने की वजह से समानांतर मार्गों का प्रयोग करें और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय धावकों का स्वागत करें।”

उद्घाटन के साथ ही एयू जयपुर मैराथन के प्रतिभागियों के लिए किट वितरण (बिब वितरण) प्रारंभ कर दिया गया।

कार्यक्रम में अल्ट्रा रनर एवं माउंट एवरेस्ट विजेता ब्रीज़ शर्मा के साथ विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसका विषय रहा – ‘बियोंड लिमिट्स: एंड्यूरेंस, माइंडसेट एंड अल्ट्रा रनिंग इंस्पिरेशन’।

इसके बाद आयोजित जयपुर लीजेंड अवॉर्ड्स समारोह में रनिंग और फिटनेस से जुड़े प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

संध्या सत्र में राष्ट्रीय हास्य कवि संजय झाला तथा प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक रवींद्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं ‘वेलवेट वॉयस ओपन माइक’ कार्यक्रम में युवाओं ने संगीत और कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।

इसी अवसर पर आयोजकों ने 1 फरवरी 2026 को होने वाली एयू जयपुर मैराथन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। इस वर्ष मैराथन को खास बनाने के लिए प्रसिद्ध फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन भी धावकों के साथ दौड़ते नजर आएंगे और बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता राज भी उपस्थित होंगी। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा तथा उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

रेस डे पर दो ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड प्रयास किए जाएंगे

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के 200 विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् का गान, जो कि देश में किसी भी खेल आयोजन में पहली बार होगा।

‘मां – द सेंटर ऑफ बैलेंस’ विषय पर एक ही स्थान पर विश्व का सबसे बड़ा विज्ञान प्रयोग

मैराथन का आधिकारिक रूट

एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से होगी।

फुल मैराथन (42.195 किमी): रिपोर्टिंग सुबह 2:40 बजे और फ्लैग ऑफ 3:00 बजे।
फुल मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर बिड़ला मंदिर, गांधी सर्किल मालवीय नगर पुलिया, एपेक्स सर्किल से घूमकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क, होते हुए जवाहर सर्किल, बजाज नगर मोड़, टोंक रोड पुलिया, जेएलएन मार्ग, जेडीए सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए इस रूट के दो चक्कर लगाकर वापस अल्बर्ट हॉल पर संपन्न होगी।

हाफ मैराथन (21.097 किमी): फ्लैग ऑफ 5:00 बजे होगा तथा यह फुल मैराथन के रूट का एक चक्कर लगाकर संपन्न होगी।

10 किमी रन: फ्लैग ऑफ 6:45 बजे होगा और रन अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से एमएनआईटी कट होकर वापस अल्बर्ट हॉल तक होगी।

5 किमी रन: 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ 7:10 बजे होगा जो अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से गांधी सर्किल जाकर पुनः अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।

ड्रीम रन एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड रन: ड्रीम रन का फ्लैग ऑफ 7:15 बजे किया जाएगा जो कि अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक आयोजित किए जाएंगे।

रूट पर यह रहेंगी व्यवस्थाएं

कुल 34 वाटर स्टेशन, एनर्जी स्टेशन और ऑरेंज स्टेशन

12 ईएचसीसी मेडिकल स्टेशन

15 चीयरिंग ज़ोन

विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट्स

सभी प्रतिभागियों से अपील की गई है कि वे आयोजन स्थल पर केवल रामनिवास बाग गेट (न्यू गेट के सामने) से ही प्रवेश करें।

जीसीएल ड्रीम्स एक्सपो 31 जनवरी को भी पूरे जोश के साथ जारी रहेगा, जहां प्रतिभागी अपने बिब प्राप्त कर सकेंगे। इस दिन पावर टॉक, पेसर्स मीट, जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स एवं लेजेंड अवॉर्ड्स जैसे कार्यक्रम होंगे, जो धावकों को मैराथन से पहले नई ऊर्जा देंगे।

एयू जयपुर मैराथन 2026 के अंतर्गत आयोजित यह एक्सपो केवल बिब वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम, फिटनेस और सामाजिक एकता का उत्सव बन चुका है। जयपुर अब पूरी तरह तैयार है उस ऐतिहासिक सुबह के लिए, जब हजारों कदम एक साथ उठेंगे, देशभक्ति गूंजेगी और पूरा शहर एक लय में दौड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here