फिक्की के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से की मुलाकात

0
329

जयपुर। फिक्की के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर उन्हें आगामी ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी 2024) के बारे में जानकारी दी और राज्य में पर्यटन संबंधी कार्यक्रम और पर्यटन के विकास के लिए उनका सहयोग और मार्गदर्शन मांगा। दिया कुमारी ने इस मेगा इनबाउंड पर्यटन फेयर में भाग लेने की सहमति व्यक्त की। उप मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आध्यात्मिक, वाईल्ड लाइफ और वेडिंग टूरिज्म जैसे कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं, जिन पर फेयर में मुख्य रूप से फोकस किया जाना चाहिए।

फिक्की के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष, फिक्की, डॉ ज्योत्सना सूरी; फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी के चेयरमैन, दीपक देवा,फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के को-चेयरमैन, सुरेंद्र सिंह शेखावत और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह चंदेला शामिल थे। गौरतलब है कि जीआईटीबी इस वर्ष 5 से 7 मई तक आयोजित होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here