जयपुर। अजमेर हाईवे पर स्थित किशनगढ़ के समीप एसयूवी कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया।
बांदरसिंदरी थानाधिकारी अमर चंद बाकोलिया ने बताया कि पाली निवासी रामलाल शर्मा (45) अपने पिता की अस्थि विसर्जन करके हरिद्वार से पाली लौट रहे थे। तभी किशनगढ़ हाईवे पर पुलिया के पास एसयूवी कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। जिससे पीछे चल रहे एसयूवी कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार 10 लोग घायल हो गए। वहीं रामलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रुप से दो घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी 8 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
हादसे के बाद तीन बच्चे सहित जीजा को निकाला सुरक्षित
हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में कोहराम मच गया। किशनगढ नगर पालिका के पार्षद शंकर शर्मा ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ कार में 13 लोग सवार थे। जिनमे से तीन बच्चों सहित उनके जीजा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं परिवार की महिला मंजू व कार चालक पवन की हालत गंभीर बनी हुई है।