रोड़ी मिक्सर का पाइप फटने से सड़क पर फैले ऑयल से पन्द्रह लोग चोटिल

0
416

जयपुर। मकान निर्माण के दौरान रोडी मिक्सर का पाइप फट गया। इससे सड़क पर ऑयल फैल गया। फिसलन के चलते यहां पर कई बाइक सवार गिर गए। फिसलन के चलते 15 लोग चोटिल हो गए। वैशाली नगर निवासी सचिन भी वहां से बाइक लेकर गुजरा था। उसकी बाइक फिसलन के चलते गिर गई और उसे चोट आई। इस पर पीडित ने शिप्रापथ थाने में रोडी मिक्सर कम्पनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सचिन ने मामला दर्ज करवाया कि वह 13 फरवरी को यहां से गुजर रहा था। सड़क पर रोडी मिक्सर लगाकर मकान निर्माण का काम चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान रोडी मिक्सर का पाइप फट गया। इससे सड़क पर उसका ऑयल फैल गया। रोडी मिक्सर संचालन ने ऑयल को न तो हटाया और न ही वहां पर मिट्टी डाली। इसके चलते जो भी दुपहिया वाहन चालक वहां से गुजरा वह हादसे का शिकार होता चला गया। करीब आधा से एक घंटे के दौरान करीब 15 लोग हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here