परकोटा गणेश मंदिर पाटोत्सव में सजी छप्पन भोग की झांकी

0
78
Fifty-six offerings were displayed at the Parkota Ganesh Temple Patotsav.
Fifty-six offerings were displayed at the Parkota Ganesh Temple Patotsav.

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर मे ब्रह्मलीन महंत कैलाश चंद शर्मा की प्रेरणा और उनके आशीर्वाद से प्रथम पूज्य का पाटोत्सव वार्षिक उत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया । बुध पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर भगवान गणपति का महंत अमित शर्मा के सानिध्य में विभिन्न तीर्थ के जल और पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया । अभिषेक के पश्चात फूल बंगला झांकी सजाकर प्रथम पूज्य को नवीन पोशाक चांदी का मुकुट धारण कराया गया ।

इस मौके पर गणेश जी महाराज की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई । संत महंतों के सानिध्य में प्रथम पूज्य की महाआरती हुई। महंत परिवार की ओर से संतों का माला दुपट्टा प्रसाद गणेश जी की छवि देकर स्वागत सम्मान किया। स्थानीय भजन गायको के द्वारा प्रथम पूज्य का गुणगान हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here