बेटे के दुष्कर्म मामले में फंसने की धमकी देकर पचास हजार रुपये ठगे

0
401

जयपुर। इन दिनों एक नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। बदमाश फेक कॉल कर खुद को दिल्ली, मुंबई व जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताते हैं। फिर लोगों को कहते हैं कि उनके बेटे-बेटियों को स्मैक बेचने और दुष्कर्म के केस में गिरफ्तारी किया है। साथ ही कॉल पर किसी की रोने की आवाज भी सुनाते हैं। जो बोल रहा होता है कि मम्मी बचा लो, पापा बचा लो। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए कार्रवाई नहीं करने के लिए रुपए मांग रहे हैं। इसी तरह का मामला आदर्श नगर थाना इलाके में सामने आया है।

पुलिस के अनुसार तिलक नगर निवासी आशीष सिंघी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास कॉल आया कि उसके बेटे को दुष्कर्म मामले में पकड़ा है। अगर उसे जेल जाने से बचाना है तो पचास हजार रुपए ट्रांसफर कर दो। इस पर पीडित ने आरोपी के बताए नम्बरों पर पचास हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

चौदह वर्षीय नाबालिग को घर से ले जाकर दुष्कर्म

खोह नागोरियान थाना इलाके में पड़ोसी द्वारा नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार रोपाड़ा निवासी एक चौदह वर्षीय बालिका को पडौसी प्रेम पटेल घर से रात को भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here