
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट पूरी तरह से औपचारिक और सौजन्य स्वरूप रही।
मुख्यमंत्री और अभिनेता के बीच फिल्म, कला, संस्कृति और युवाओं को प्रेरित करने वाले विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई। कार्तिक आर्यन ने राजस्थान की मेहमाननवाज़ी, संस्कृति और विरासत की सराहना करते हुए कहा कि वे राज्य के लोगों से मिले स्नेह से अभिभूत हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्तिक आर्यन का स्वागत करते हुए उन्हें राजस्थान आने के लिए धन्यवाद दिया और राज्य में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं पर भी सकारात्मक संकेत दिए। इस मुलाकात को लेकर युवा प्रशंसकों में उत्साह देखा गया, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह भेंट चर्चा का विषय बनी रही।