जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की अंतिम स्पीकर सूची जारी

0
137

जयपुर। विश्व प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 ने अपनी अंतिम स्पीकर सूची जारी कर दी है। 15 से 19 जनवरी तक क्लार्क्स आमेर में होने वाले इस मेगा फेस्टिवल में नोबेल और बुकर विजेताओं सहित दुनिया भर के प्रसिद्ध लेखक, विचारक, इतिहासकार, वैज्ञानिक, कलाकार और नीति-निर्माता शामिल होंगे।

फेस्टिवल में कर्नाटक की नमिता गोखले, विलियम डैलरिम्पल, किरण देसाई, अमीश, एस्तेर डुफ्लो, टिम बर्नर्स-ली, विश्वनाथन आनंद, वीर दास, स्टीफन फ्राई, लियो वराडकर सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शिरकत करेंगी।

फेस्टिवल के दौरान जयपुर म्यूजिक स्टेज, हेरिटेज ईवनिंग्स और जयपुर बुकमार्क जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। आयोजकों ने इसे विचारों,संवाद और साहित्य का वैश्विक उत्सव बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here