ट्रैक्टर का फर्जी बीमा इंश्योरेंस करने वाला फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

0
80

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड में ट्रैक्टर का फर्जी बीमा इंश्योरेंस करने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड में ट्रैक्टर का फर्जी बीमा इंश्योरेंस करने वाले सेठिका फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी बृज सुन्दर जोशी निवास बजाज नगर हाल सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर बृज सुन्दर से सामने आया कि वह वर्ष 2009 से सेठिया फाइनेंस कंपनी बृज अनुकम्पा टावर सी स्कीम जयपुर में काम करता हुआ आ रहा है तथा मार्केटिंग एक्झीकेटीव के पोस्ट पर काम करता है। उनकी यह कंपनी फाइनेंस का काम करती है। वह साइड में वाहनों का इंश्योरेंस भी करवाता रहता था। जिसमे उसे कुछ कमीशन मिल जाता था। वर्ष 2017 में उसके पास एक ब्रोकर ने रामेश्वर गुर्जर व इसके साथ एक दो आदमी ऑफिस पर लेकर आया तथा उसे एक ट्रैक्टर का इंश्योरेंस करवाने के लिये बोला।

उसे ट्रैक्टर की आरसी ट्रैक्टर की फोटो तथा 9 हजार 500 रुपये दिये थे। इस पर उनको कहा की एक दो रोज में इंश्योरेंस करवा कर लाकर दे देगा। इसके बाद अलग अलग कंपनी के ब्रोकर से कमीशन के बेस पर वाहनों का इंश्योरेंस करता रहता था। आरोपित ने रामेश्वर गुर्जर के ट्रेक्टर का इन्श्योरेन्स रिलायंस इंश्योरेंस कम्पनी से करवाया था।

वर्ष 2018 में रामेश्वर गुर्जर व उसके साथ कुछ लोग उसके ऑफिस मे आये तब उन्होने कहा की जो ट्रैक्टर का इंश्योरेंस करवाया था वह फर्जी कूटरचित है। इस बात की सत्यता रीलाईन्स कम्पनी से की तब पता चला की इस ट्रेक्टर की जो पॉलिसी नम्बर है वह किसी अन्य ट्रैक्टर के पालिसी नम्बर डाले हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here