जयपुर। भारत के फिनटेक उद्योग के जाने-माना चेहरा और डिजिटल ब्रोकिंग अनुभव के अग्रणी, प्रभाकर तिवारी अब अपने नए स्टार्टअप वेंचर ‘प्रोजेक्ट ड्रोन’ के साथ वेल्थटेक स्पेस में कदम रखने जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में उन्हें रणनीतिक साझेदार के रूप में सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कंपनी शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है। यह वेंचर आवश्यक विनियामक स्वीकृतियों की प्रक्रिया में है।
प्रोजेक्ट ड्रोन का उद्देश्य भारत के उभरते और मास एफ्लुएंट निवेशकों के लिए, विशेष रूप से टियर 2, 3 और 4 शहरों में, स्मार्ट और तकनीक-आधारित वेल्थ सॉल्यूशन्स प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म बिहेवियरल फाइनेंस एल्गोरिदम, स्थानीय भाषाओं में इंटरफेस, और इंस्टीट्यूशनल-ग्रेड टूल्स के माध्यम से रिटेल निवेशकों को सशक्त बनाएगा।
प्रभाकर तिवारी, प्रोजेक्ट ड्रोन के संस्थापक और सीईओ ने कहा, “प्रोजेक्ट ड्रोन मेरी उस मूल सोच पर आधारित है कि असली फिनटेक इनोवेशन दिखावटी फीचर्स से नहीं, बल्कि पहुंच और शिक्षा की बाधाओं को दूर करके आता है। हम एक भरोसेमंद, डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो मेट्रो शहरों के बाहर के निवेशकों को सशक्त बनाएगा। मुझे खुशी है कि शेयर इंडिया जैसी अनुभवी संस्था इस मिशन में हमारे साथ है।”