जयपुर। राजस्थान सिंधी महापंचायत जयपुर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट के नेतृत्व में महापंचायत के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को जिलाधीश जयपुर के नाम ज्ञापन देकर रायपुर छत्तीसगढ़ में अमित बघेल नामक असामाजिक तत्व द्वारा भगवान श्री झूले लाल महाराज, श्री अग्रसेन भगवान तथा सिंधी समाज के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
इस अवसर पर महासचिव अमर लाल गुरबानी,सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष गिरधारी मनकानी,चेटीचंड मेला समिति अध्यक्ष दिलीप हरदासानी,धर्मदास मोटवानी, छब्बल दास नवलानी,तुलसी संगतानी,दीपक कुमार डुलानी,दिलीप पारवानी, राकेश कृपलानी, मनोज ठाकवानी,मोहन नानकानी ,अर्जुन मेहरचंदानी ,जय किशन सोनी,दिलीप पारवानी,दिलीप भूरानी, कन्हैया लाल लखवानी, पुरुषोत्तम गुलवानी ,विजय धनवानी,राधा कृष्ण सावलानी आदि समाज बंधु उपस्थित थे।




















