गोगामेड़ी की हत्या की FIR दर्जः निर्वतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को ठहराया हत्या का जिम्मेदार

0
447

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की एफआईआर श्याम नगर थाने में दिर्ज हो चुकी है। उनकी पत्नी शीला शेखावत ने हत्या की एफआईआर जयपुर के श्याम नगर थाने में लिखवाई है। एफआईआर में राजस्थान के निर्वतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक  उमेश मिश्रा को पति की हत्या लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए है कि उनके पति ने 24 फरवरी को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। फिर 25 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। फिर भी सुरक्षा नहीं मिली। जबकि 14 फरवरी को पंजाब सरकार से जान के खतरे का इनपुट मिल चुका था।


गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने एफआईआर में आरोप लगाया कि उनके पति को सुरक्षा न देकर हत्या करने की हत्यारों को सहुलियत देने की अपराधिक साज़िश की गई। एफआईआर में लिखा कि उनके पति गोगामेड़ी ने उनसे कहा था कि उन्हें विदेश मे बैठे आतंकियों से खतरा है। चूंकि रोहित गोदारा विदेश में और गैंगस्टर संपत नेहरा ने जेल से साजिश रची इसलिए उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here