जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में मंगलवार शाम हाईवे में एक चलती ट्रैवलर बस में अचानक आग लग गई। समय रहते चालक व उसके साथी ने ट्रेवलर बस से कूद कर जान दे दी। आग ने कुछ ही समय में पूरी बस को चपेट में ले लिया। आग से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंच दमकल ने आग पर काबू पाया। आग देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इससे कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। बस को क्रेन की मदद से सड़क के साइड में खड़ा करवा दिया गया है।
थानाधिकारी नंद लाल ने बताया कि घटना जाटावाली पुलिया के पास शाम करीब सवा पांच बजे की है। एक चलती ट्रेवलर बस में अचानक आग लग गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। प्रथम दृष्ट्या आग की वजह शार्ट सर्किट सामने आ रही है।