कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग, एक दर्जन अधिक दमकलों ने पांच घंटे में पाया काबू

0
279

जयपुर। संसार चंद्र रोड पर रॉयल वर्ल्ड मॉल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग चौथे फ्लोर पर लगी। इस दौरान ऑफिस में तीन चार लोग मौजूद थे। सूचना पर करीब एक दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया। घटना संसार चंद्र रोड स्थित रॉयल वर्ल्ड टावर में सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग से चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया था।

सीएफओ हैरिटेज देवेन्द्र ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। चौथे फ्लोर किसी कंपनी का ऑफिस बना हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि पांचवें फ्लोर तक आग की लपटें पहुंच गई थी। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सामने आया है। आग लगने के दौरान तीन-चार कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल लिया। यहां पर कपड़ों के एक्सपोर्ट का काम होता है। दमकल के अलावा हाइड्रोलिक ऐस्केलेटर मशीन को भी मौके पर बुलाया गया।

कॉम्प्लेक्स की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है और बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है। आग की सूचना पर करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंची थी, कई दमकलों से दो से तीन फेरे भी लगाए, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग से कम्पनी कार्यालय में रखे दस्तावेज और अन्य सामान जला है।

निगम दो साल में दे चुका था चार नोटिस

सीएफओ हैरिटेज देवेन्द्र ने बताया कि इस भवन में लगे आग बुझाने के उपकरण खराब पड़े थे। यहां पर लगे अग्निशमन सिलेण्डर आखिर बार 2017 में भरवाया गया था इसके बाद इसकी जांच नहीं करवाई गई। जांच में खामी मिलने पर निगम 2022 से अब तक चार बार नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन इस भवन को संभालने वाली समिति ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आग बुझाने के दौरान दो निगम कर्मियों को मामूली चोटें आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here