चिंकारा कैंटीन के पास खड़ी कार में लगी आग, पास में खड़ी कार में आई चपेट में

0
286

जयपुर। चिंकारा कैंटीन के गुरुवार को खाली जगह पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में पूरी कार को चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से पास में खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को ढाई बजे चिंकारा कैंटीन के नजदीक खाली जगह में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं और लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई थी। आग से एक कार पूरी तरह से जल गई तो दूसरी कार का एक हिस्सा जल गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here