अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, डेढ़ दर्जन दमकलों से तीन घंटे में पाया काबू

0
166

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार शाम को एक अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर आस-पास के सभी फायर स्टेशनों से करीब डेढ़ दर्जन दमकल मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री एक मंजिला भवन में चल रही थी। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फैक्ट्री से उठी आग और धुआं करीब दो किमी से नजर आ रहा था। फैक्ट्री से निकली धुआं के चलते आस-पास के लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। एतिहात के तौर पर आग लगने के बाद आस-पास के इलाकों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे रोड नम्बर 17 पर स्थित एक अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर आस-पास के सभी फायर स्टेशनों से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। रविवार होने के कारण फैक्ट्री बंद थी। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तीन मंजिला भवन में चल रही फैक्ट्री में आग से काफी नुकसान हुआ है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग से फैक्ट्री भवन को भी नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here