मथुरादासपुरा कचरा डिपो में लगी आग, तीन दमकलों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू

0
167

जयपुर। नगर निगम के मथुरादासपुरा कचरा डिपो में रविवार शाम अचानक आग लग गई। धुआं उठता देखकर स्थानीय कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बनीपार्क और आमेर से तीन दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब पौने चार बजे निगम के मथुरादासपुरा कचरा डिपो में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अलग-अलग स्थानों से तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सीकर हाउस में लिफ्ट में लगी आग

चांदपोल के समीप सीकर हाउस में रविवार शाम को लिफ्ट में आग लग गई। यह लिफ्ट लम्बे समय से बंद पड़ी थी और स्थानीय दुकानदारों ने इसमें कचरा डाल रखा था। आग से लिफ्ट में जमा कचरा जल गया। पुलिस के अनुसार पौने आठ बजे सीकर हाउस में लिफ्ट में आग लग गई।  धुआं उठता देखकर व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर बनीपार्क फायर स्टेशन से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सीकर हाउस के ऊपरी हिस्से में कोई खाना बना रहा था खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से लिफ्ट में आग लग गई।

ReplyReply allForwardAdd reaction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here