अपेक्स मॉल में शॉट सर्किट से लगी आग:तीन शोरूम जल कर राख

0
206

जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित अपेक्स मॉल में मंगलवार सुबह शॉट सर्किट से आग लग गई। शोरूम से आग लगने पर दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पंहुची। जहां दमकल कर्मियों ने आग कंट्रोल करने के लिए शोरूम के कांच तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद आग कंट्रोल हुई। फिलहाल नुकसान का आंकलन हो पाया है,लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये का नुकसान होना सामने आया है।

पुलिस के अनुसार आग अपेक्स मॉल में तीसरे माले पर लगी थी। आग लगने की जानकारी सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को दी कंट्रोल से आग की जानकारी मिलने पर टीमें मौके के लिए रवाना की गई। साथ ही आग लगने की जानकारी मिलने पर बाईस गोदाम और घाटगेट से दमकल की गाड़ी को मौके आई और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों के अनुसार सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर पहुंचना और आग पर काबू करना सही नहीं था। इसलिए मशीन को मंगवाया गया,जिससे दमकल कर्मियों को लिफ्ट कर तीसरे फ्लोर की आग को कंट्रोल किया गया। तीसरी मंजिल पर तीन शोरूम हैं जो जल कर राख हो गए। शोरूम मालिक को इस की जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here