कपड़े के गोदाम में लगी आग

0
170

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके के ईदगाह दो नंबर पुलिया के सामने चार मंजिला इमारत के बेसमेंट में चल रहे कपड़े के गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई। इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं लिया, वरना कई लोगों की जान संकट में आ सकती थी।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि ईदगाह के पास एक तहखाने में बने कपड़े के गोदाम में पास में जल रहे कचरे की वजह से आग लग गई। आग लगने की सूचना पुलिस को मिली तो वहां से गुजर रहे हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

आग से थोड़ा नुकसान हुआ है। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग विकराल होने से पहले पानी की मशीनों और बाल्टियों से आग पर काबू पा लिया और जलते हुए कपड़ों की गठरियों को बाहर फेंका।

लोगों का कहना है कि जिस तरह से इलाके में अवैध गोदाम और फैक्ट्री चल रही है, उससे हम लोगों का जीना दुश्वार है, यदि आग विकराल हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? शहर में पूर्व में रिहायशी और मकानों में चल रही अवैध फैक्ट्री गोदामों में आग लग चुकी है। इससे कई बार जान-माल का भी नुकसान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here