जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार की देर रात को एक घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गोली कार की चालक साइड के शीशे को तेज़ी से पार करते हुए अंदर जा घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से कारतूस का खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना श्रीराम कॉलोनी नानू पूरी झोटवाड़ा निवासी सत्यनारायण सैनी के घर के बाहर हुई। थी। जहां मंगलवार की देर रात को अचानक तेज धमाके की आवाज सून कर सत्यनारायण सैनी का बेटा भव और पत्नी बाहर आए। जहां उन्होंने अपनी कार के चालक साइड के शीशे में छेद देखा। कार की जांच करने पर उसके पायदान पर एक कारतूस का खोल पड़ा मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कारतूस के खोल को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया एक्सीडेंटल गोली चलने का मामला लग रहा है। फिर भी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि गोली चलाए जाने के पीछे क्या कारण रहे और कौन लोग इसमें शामिल है। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण सैनी अखबार बांटने का काम करते हैं,जबकि उनका बेटा वैभव एक होटल में कार्यरत है।


























