यातायात पुलिसकर्मियों को बीएलएस ट्रेनिंग के साथ किया फर्स्ट एड बॉक्स वितरण

0
354
First aid boxes distributed along with BLS training to traffic policemen
First aid boxes distributed along with BLS training to traffic policemen

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए  कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग में यातायात जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।


इसी कड़ी में मंगलवार को एटर्नल हॉस्पीटल के सहयोग से यादगार सभा भवन में बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिग कैम्प आयोजित कर यातायात कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए फर्स्ट एड बॉक्स का वितरण किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उपायुक्त, यातायात ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों को समय पर (गोल्डन ऑवर में) प्राथमिक उपचार न मिलने के कारण होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए  यातायात पुलिसकर्मियों को बीएलएस प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में स्थापित यातायात सहायता बूथ पर फर्स्ट एड बॉक्स रखवाये जा रहे है जिससे फर्स्ट रेस्पोंडर के तौर पर यातायात पुलिस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरन्त प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा सकेगी।


एटर्नल हॉस्पीटल टीम के डॉ. अवध खण्डेलवाल एवं डॉ. सौरभ यादव द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सीपीआर एवं प्राथमिक सहायता बीएलएस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सीपीआर एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सहायता पहुंचाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में उपस्थित यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात सहायता बूथ के लिए  फर्स्ट एड बॉक्स का वितरण किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को यातायात पुलिस की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मार्केटिंग मैनेजर एटर्नल हॉस्पीटल अभिषेक चौधरी एवं यातायात पुलिस में पदस्थापित 70 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here