पहले योग फिर उद्योग: महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर

0
385
First yoga then industry: Mayor Dr. Saumya Gurjar
First yoga then industry: Mayor Dr. Saumya Gurjar

जयपुर। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग के पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों के तहत 20 जून 2025 को प्रातः 8 बजे से हवामहल के सामने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, महिला उद्यमियों, दुकानदारों द्वारा योगाभ्यास किया जायेगा। इस संबंध में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, महामंत्री सुरेश सैनी, सेन्ट्रल स्पाइन व्यापार परिषद विद्याधर नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लालकोठी व्यापार मण्डल, चौड़ा रास्ता व्यापार मण्डल, घी वालों का रास्ता व्यापार मण्डल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

महापौर ने बताया कि 20 जून 2025 को प्रातः 8 बजे हवामहल के सामने योगाभ्यास शिविर आयोजित किया जायेगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में पहले योग फिर उद्योग की थीम पर विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी, दुकानदार योगाभ्यास करेगे। बुधवार को हुई बैठक में महापौर ने सभी पदाधिकारियों को ताड़ासन करवाया साथ ही योग से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी तथा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी दिलाया।

बुधवार को सांगानेर जोन के वार्ड संख्या 102 में जागृति पार्क जोन 68 में सांसद जयपुर (शहर) मंजू शर्मा, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही उपस्थित आमजन को योगाभ्यास भी करवाया। इस अवसर स्थानीय पार्षद महेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here