मत्स्य विभाग निर्देशक एवं सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
359
Fisheries department director and assistant director arrested for taking bribe
Fisheries department director and assistant director arrested for taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर नगर तृतीय टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग निर्देशक एवं सहायक निदेशक 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने एवं परिवहन का लाईसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग निर्देशक (आईएएस) प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव एक लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुयेमत्स्य विभाग निर्देशक प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादीसे 35 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here