जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत पांच से फरार चल रहे टॉप-10 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत वाछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की तलाश कर गिरफतार करने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने तकनीकी सहायता से बुधवार को पांच साल से फरार चल रहे स्थाइ्र वारंटी मोहन सिंह राजपुत (59) भगवती नगर ,निवारू रोड निवासी को गिरफ्तार कर लिया।
31 साल पुराना स्थाई वारंटी गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने 31 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी न्यायालय से जमानत पर छुटने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को पुलिस मुख्यालय जयपुर की तरफ से चलाए जा रहे विशेष अभियान-100 दिवसीय कार्य योजन के अन्तर्गत स्थाई वारंटी व वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के निर्देश दिए गए थे। जिसमें विशेष टीम का गठन कर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितिय दिनेश कुमार के सुपरविजन में टीम ने व 31 साल से फरार चल रहे शराफत खान (54) ठाठर कॉलोनी हाण्डीपुरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया।