मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए रामखिलाडी मीना निवासी रमजानीपुरा की मौत के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

0
225
Five accused arrested for beating and killing a youth

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए रामखिलाडी मीना निवासी रमजानीपुरा की मौत के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए रामखिलाडी मीना निवासी रमजानीपुरा की हुई मौत के मामले में राहुल जाट,सुरज्ञान जाट,कैलाश जाट,जयप्रकाश मीना उर्फ जेपी मीना और गिर्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित कोटखावदा इलाके के रहने वाले है।

थानाधिकारी अब्दुल वहीद ने बताया कि 18 जुलाई को मृतक रामखिलाडी का भाई नंदाराम ने मामला दर्ज कराया था कि उसका भाई रामखिलाडी मीना घर से कोटखावदा आया हुआ। जहां उसके भाई से आठ दस लडकों ने जोरदार मारपीट की।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और वह अस्पताल की सूचना पर पहुंचे और उसका भाई रामखिलाडी मरा हुआ अचेत अवस्था में पडा हुआ था। जानकारी में सामने आया है कि उसका भाई रामखिलाडी मीना एवं शनि मीना खाना खाने ढाबे पर आये थे। उसके पश्चात चार पांच अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंच गये।

तब इनके झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद रामखिलाडी व शनि मीना ढाबे पर ही बाटो पर सो गये। जहां पर ढाबे का स्टाफ भी सो गया। 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि 1 से 1.30 बजे शनि मीना के मोबाइल पर हत्यारों का फोन आया कि किस जगह सो रहे हो। उसी दरम्यान लगभग 8-10 व्यक्ती आये और रामखिलाडी मीना पर ताबडतोड मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर मरा हुआ समझ कर वहां से भाग गये।

इस दौरान शनि मीना जो कि रामखिलाडी के साथ था चुपचाप वहां से अपने घर पर चला गया। उन आठ दस लोगो मे से सुरज्ञान जाट ,राहुल जाट, जयप्रकाश मीना सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए राहुल जाट,सुरज्ञान जाट,कैलाश जाट,जयप्रकाश मीना उर्फ जेपी मीना और गिर्राज गुर्जर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जहां आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूला। इस पर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश मार रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here