फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डमी नोटों से ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

0
177
Five accused who cheated with dummy notes by posing as fake policemen arrested
Five accused who cheated with dummy notes by posing as fake policemen arrested

जयपुर/हनुमानगढ़। जिले की भिरानी थाना पुलिस ने जाली नोटों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी, 51 हजार रुपये नगद, हरियाणा निर्मित देशी शराब की 24 बोतल व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार जब्त की है। थाना पुलिस की टीम इनके द्वारा की गई ठगी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की के दौरान हरियाणा बॉर्डर नाका झांसल पर नाकाबंदी की गई।

इस दौरान एक हरियाणा नंबर रोक तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस की फर्जी वर्दी, 51 हजार रुपये नगद, हरियाणा निर्मित देशी शराब की 24 बोतल बरामद की गई। इस प्रकार सवार आरोपी सुशील वाल्मीकि (35), नरेश वाल्मीकि (35), अरुण चौधरी (22), सुरजीत वाल्मीकि (38) मोहनलाल वाल्मीकि (33) निवासी थाना भुना जिला फतेहाबाद हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी राजस्थान के थाना भिरानी, भादरा, नोहर, गोगामेड़ी व साहवा एवं हरियाणा के थाना सदर, कैथल, टोहाना, अग्रोहा, भुना, भट्ट, पेहवा में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा गांव मुण्डाल हांसी, टोहाना मनयाना रोड सफीदों (संद) हरियाणा व समाणा पंजाब में भी ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here