ई-मित्र कलेक्शन कर्मचारी से लूटपाट करने वाले पांच आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

0
152
Five accused who robbed an e-Mitra collection agent have been arrested by the police.
Five accused who robbed an e-Mitra collection agent have been arrested by the police.

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने गत 29 दिसम्बर को ई-मित्र कलेक्शन कर्मचारी के साथ सुपर बाजार में हुई पांच लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लूट की वारदात को लेकर गहनता से पूछताछ करने के साथ उनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है।

पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि गत 29 दिसंबर 2025 को ई-मित्र कलेक्शन कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल पर बैग लटका कर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए हेलमेट लगाकर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-मित्र कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया। टीम ने करीब पांच सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हेमंत सिंह नरुका (20) निवासी जय विहार कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर, शिव सैन उर्फ बाबू (22) निवासी जयसिंहपुरा खोर, हिमांशु सैनी (23) निवासी जयसिंहपुरा खोर व दिपेश सौनी (19) निवासी गुढ़ा कटला जिला दौसा हाल जजयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया गया है और एक बाल अपचारी को निरुद्व कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जामडोली रोड से रोहित नगर होते हुए एक होटल में रुके और उसके बाद 31 दिसम्बर को कालवाड़ पर न्यू ईयर की पार्टी की। जिसके बाद बदमाश कोटा होते हुए उज्जैन महाकाल चले गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए आरोपियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन से दस्तयाब किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here